कॉपीराइट

‘हिन्दी साहित्य कोश‘ नामक यह वेबसाइट हिन्दी भाषा के उत्कृष्ट कवियों व लेखकों की उत्कृष्ट रचनाओं एवं उनकी कृतियों से उनकी उन पंक्तियों, पद्यांशों एवं गद्यांशों को प्रस्तुत करने का प्रयास है, जिनके कारण वे कवि या लेखक हिन्दी साहित्य जगत् में प्रसिद्ध हुए और उन्हें एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त हुआ। इस वेबसाइट के माध्यम से हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकारों की उत्कृष्ट कृतियों एवं उनके विचारों को सम्पूर्ण भारत में तथा भारत के बाहर भी प्रसारित व प्रचारित करने में सहायता मिलेगी, ऐसा पूर्ण विश्वास है। इस हेतु ‘हिन्दी साहित्य कोश‘ इन रचनाकारों की रचनाओं से उनकी प्रतिनिधि पंक्तियाँ प्रस्तुत कर रहा है न कि उनका सम्पूर्ण साहित्य। रचनाओं का अंश प्रस्तुत करने से पाठक मूल कृति के प्रति उत्सुक होगा, मूल कृति के प्रति उसका आकर्षण बढ़ेगा और वह उसे खरीदने तथा पढ़ने की कोशिश करेगा। वेबसाइट पर प्रस्तुत किसी भी कवि या लेखक की किसी भी पंक्ति पर ‘हिन्दी साहित्य कोश‘ अपना दावा या अधिकार पेश नहीं करता है, यह किसी के कापीराइट का उल्लंघन करने का प्रयास नहीं करता है। परन्तु यदि किसी रचनाकार/ कापीराइट धारक को वेबसाइट पर प्रस्तुत किसी सामग्री से उसके कापीराइट अधिकार का अतिक्रमण होने की शिकायत हो तो वह हमें उसकी सूचना दें। उनके द्वारा की गयी शिकायत पर विचार करते हुए तत्काल कार्यवाही की जायेगी।